एजेंडा आजतक में 'यंगिस्तान में है दम' सत्र में सचिन पायलट ने कहा देश के नौजवान शहर और गांव, हर जाति, बिरादरी, शहर के लोग चाहते हैं कि देश के अंदर उनका विश्वास बढ़े तो नेताओं की यह जिम्मेदरी है कि लोगों का विश्वास ना तोड़े. क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि मैदान में रहने से पूरे देश के लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती है और उस वक्त सिर्फ खेल दिखता है और यही अपने सीनियर खिलाडि़यों से भी सीखा है.