scorecardresearch
 
Advertisement

Srinivas BV से क्राइम ब्रांच की पूछताछ, BJP पर भड़की Congress

Srinivas BV से क्राइम ब्रांच की पूछताछ, BJP पर भड़की Congress

कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर से सियासी टकराव की शुरूआत हो गई है. आईवाईसी अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी से शुक्रवार को दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने पूछताछ की. श्रीनिवास से पूछा गया कि आखिर ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं आई कहां से इंतजाम किए गए. दरअसल, सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें श्रीनिवास बी वी या यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं पहुंचाते दिखे. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर भड़क उठी. देखें वीडियो.

On Friday, Indian Youth Congress President Srinivas BV questioned by the Delhi police crime branch team about the source of COVID-19 relief. Srinivas BV Twitter account has among the most active to respond to SOS and help people in the second wave of the pandemic. Meanwhile, Congress leader Rahul Gandhi, party spokesperson Randeep Surjewala accused the Modi government of resorting to 'raid raj'. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement