शीतकालीन सत्र से सस्पेंड किए विपक्षी सांसद संसद परिसर में धरना दे रहे थे. इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी. इस पर धरने पर बैठे विपक्षी सांसद जमकर ठहाके लगाने लगे. वहीं राहुल गांधी इस दौरान अपने फोन में टीएमसी सांसद का वीडियो बनाते नजर आए. अब टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मिमिक्री करना एक कला है. मेरा इरादा उपराष्ट्रपति का अपमान करने का नहीं था.
The opposition MPs, who were suspended from the winter session, protested in the Parliament complex. Meanwhile, TMC MP Kalyan Banerjee started mimicking Rajya Sabha Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar. On this, the opposition MPs sitting on strike started laughing loudly. Meanwhile, Rahul Gandhi was seen making a video of the TMC MP on his phone. Now TMC leader Kalyan Banerjee has given clarification on this.