scorecardresearch
 
Advertisement

Jaiveer Shergill Resigns: जयवीर शेरग‍िल ने कांग्रेस से तोड़ा र‍िश्ता, इस्तीफा देने के पीछे बताई ये वजह

Jaiveer Shergill Resigns: जयवीर शेरग‍िल ने कांग्रेस से तोड़ा र‍िश्ता, इस्तीफा देने के पीछे बताई ये वजह

कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा- मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं.

Congress leader Jaiveer Shergill has resigned as the party's national spokesperson. He alleged that the decision-making process in Congress was based on serving the interests of a few individuals and not the country and its people. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement