scorecardresearch
 
Advertisement

Jallianwala Bagh के नवीनीकरण में Rahul Gandhi को क्यों नजर आ रही क्रूरता?

Jallianwala Bagh के नवीनीकरण में Rahul Gandhi को क्यों नजर आ रही क्रूरता?

इस देश में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसे जलियांवाला बाग नहीं मालूम होगा. शायद ही कोई ऐसा होगा, जो जलियांवाला बाग की शहादत नहीं जानता होगा. मगर उसी जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को लेकर सियासत जोरो पर हैं. राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा, मगर पंजाब के मुख्यमंत्री ने बीजेपी के समर्थन में बयान दे दिया. इस राजनीति की शुरुआत हुई राहुल गांधी के ट्वीट से जिसमें जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को राहुल गांधी ने शहीदों का अपमान बताया दिया. राहुल ने लिखा कि जलियांवाला बाग़ के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता. मैं एक शहीद का बेटा हूं- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूगा. हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं. इस रिपोर्ट में समझिए जलियांवाला बाग के नवीनीकरण में राहुल को क्रूरता क्यों नजर आ रही है.

Congress MP Rahul Gandhi on Tuesday joined the growing outrage over the renovation of the Jallianwala Bagh in Punjab. Rahul Gandhi targeted BJP over Jallianwala Bagh, but Punjab Chief Minister gave a statement supporting the renovation of the Jallianwala Bagh. Watch this video to know why is Rahul seeing cruelty in the renovation of Jallianwala Bagh?

Advertisement
Advertisement