JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि पीएम डुप्लीकेट पिछड़ी जाति से हैं. ललन सिंह बोले कि अगर कोई 10 साल तक प्रधानमंत्री रहेगा, तो देश की जनता को हिसाब-किताब देना होगा, लेकिन पीएम मोदी ने कभी भी देश की जनता को ये नहीं बताया है. JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने पिछड़ा और ढोंगी भी बताया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
JDU National President Lalan Singh targeted Prime Minister Narendra Modi saying that the PM is from a duplicate backward caste. Watch this video.