scorecardresearch
 
Advertisement

JEE, NEET की परीक्षाओं पर सियासी घमासान, ममता बनर्जी ने मोदी को लिखी चिट्ठी

JEE, NEET की परीक्षाओं पर सियासी घमासान, ममता बनर्जी ने मोदी को लिखी चिट्ठी

NEET और JEE परीक्षाओं को लेकर सरकार के फैसले ने परीक्षार्थियों को परेशान किया है तो विपक्ष को सियासत का भी मौका दे दिया है. ममता से लेकर उद्धव सरकार और स्टालिन से लेकर ओवैसी तक सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी और हालात सामान्य होने तक JEE और NEET जैसी परीक्षाएं टालने की मांग की. JEE और NEET की परीक्षा के खिलाफ दक्षिण के राज्यों से भी आवाज उठने लगी है. डीएमके सुप्रीमो स्टालिन ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर परीक्षा टालने की अपील की तो AIMIM के अध्य़क्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी छात्रों का समर्थन किया. देखें वीडियो.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has written to Prime Minister Narendra Modi requesting him to consider the further delaying of NEET, JEE examinations.Trinamool Congress had earlier expressed its concerns over the holding of examinations during the pandemic since it could affect the future of the students who will need to travel far distances to appear for the exams.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement