क्या उत्तर प्रदेश के चुनावी समीकरण जिन्ना बनाम गन्ना में सिमट कर रह जाएंगे? क्या विकास के एक्सप्रेस वे की बात केवल आंकड़ों के लिए है? कौन कर रहा है ध्रुवीकरण की राजनीति? वहीं, राज्यसभा से विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. सरकार कह रही है सांसदों को देश से माफी मांगनी चाहिए तब उनका निलंबन वापस हो सकता है. उधर, विपक्ष दो टूक कह रहा है कि माफी का सवाल ही नहीं. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.
In today's segment of Prime Time In 7 Minutes, the focus is on Jinnah vs Ganna politics in UP and political ruckus over suspension of MPs. Watch video.