scorecardresearch
 
Advertisement

Jitin Prasad के BJP में आने से Uttar Pradesh में क्या होगा फायदा?

Jitin Prasad के BJP में आने से Uttar Pradesh में क्या होगा फायदा?

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के एक और बड़े नेता जितिन प्रसाद ने भी पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. यूपी चुनाव से पहले यह बड़ा सियासी उलटफेर है. जितिन प्रसाद को बीजेपी में शामिल कराने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में जितिन की भूमिका अहम होने वाली है. क्या असर पड़ेगा जितिन का यूपी चुनाव पर, जानें पार्टी प्रवक्ताओं और राजनितिक विशेषज्ञ से.

Congress leader Jitin Prasada has left the party and joined the BJP. This is big political turbulence before the UP elections. Union Minister Piyush Goyal said that the role of Jitin in Uttar Pradesh politics is going to be important. What will be the impact of Jitin on UP elections, know from a political expert?

Advertisement
Advertisement