scorecardresearch
 
Advertisement

Congress का दामन छोड़ BJP में आए Jitin Prasada, देखें स्वागत में क्या बोले Piyush Goyal

Congress का दामन छोड़ BJP में आए Jitin Prasada, देखें स्वागत में क्या बोले Piyush Goyal

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को पार्टी में शामिल करवाया. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले यह बड़ा सियासी उलटफेर है. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद कि यूपी की राजनीति में जितिन प्रसाद की भूमिका अहम होने वाली है. उन्होंने जितिन प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. देखें और क्या बोले जितिन प्रसाद.

Veteran Congress leader and former Union minister Jitin Prasada has joined the Bharatiya Janata Party (BJP). Jitin Prasada met Union Home Minister Amit Shah at his residence on Wednesday morning before joining the BJP. Watch what Piyush Goyal said after Jitin Prasada's joining.

Advertisement
Advertisement