scorecardresearch
 
Advertisement

JP Nadda Praises PM Modi: जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को बताया व‍िकासपुरुष, इन कामों का क‍िया बखान

JP Nadda Praises PM Modi: जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को बताया व‍िकासपुरुष, इन कामों का क‍िया बखान

जेपी नड्डा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को विकास पुरुष बताया हुए कहा कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी काम किया है. उन्होंने महिलाओं के लिए शुरू किये गए योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि मोदी सरकार की पालिसी की वजह से यूरिया को लेकर होने वाला झगड़ा भी अब बंद हो गया है.

JP Nadda while addressing a program in Delhi, praised PM Narendra Modi. He even called him development man and said that he has done a lot of work in the direction of women's empowerment. He mentioned to the schemes launched for women. watch this video.

Advertisement
Advertisement