लंदन में राहुल गांधी के बयान के बीजेपी के तमाम बड़े बार-बार वार पलटवार कर रहे हैं. और जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल का बयान काफी शर्मनाक है और देश की जनता राहुल गांधी के इस पाप को माफ नहीं करेगी. देखें जेपी नड्डा का ये प्रहार.
After the controversial statement of Rahul Gandhi in UK, all BJP leaders are targeting him. Now BJP president JP Nadda has slammed Gandhi badly. He said that Rahul's is shameful, and people will not forgive him for this.