scorecardresearch
 
Advertisement

अहंकार तो रावण का नहीं रहा...', Kailash Vijayvargiya का Mamata पर वार

अहंकार तो रावण का नहीं रहा...', Kailash Vijayvargiya का Mamata पर वार

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. बीते दिनों पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, साथ ही कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे जिसमें उन्हें चोट आई थी. इसी हमले के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है. कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी. सुरक्षा में इजाफे के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आजतक से खास बातचीत में ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और उनके भतीजे को सत्ता का अहंकार है. पर जब रावण का अहंकार नहीं रहा तो ममता जी का क्या रहेगा.

BJP leader Kailash Vijayvargiya has been provided with Z category security after his convoy was attacked in West Bengal last Thursday. Vijayvargiya has also been provided with a bullet proof car. After getting Z category security, Kailash Vijayvargiya interacted with AajTak. During this interaction, Kailash Vijayvargiya launched scathing attack on Mamata Banerjee. Watch the video.

Advertisement
Advertisement