scorecardresearch
 
Advertisement

Kangana Ranaut को Supriya Shrinate ने बताया 'सिरफिरी औरत', देखें क्या कहा

Kangana Ranaut को Supriya Shrinate ने बताया 'सिरफिरी औरत', देखें क्या कहा

कंगना रनौत ने इस बार आजादी की तारीख और परिभाषा दोनों बदल दी हैं. उन्हें सही तारीख मालूम है मगर एक खास मकसद से उन्होंने कहा है कि देश को आजादी 2014 में मिली थी और जो आजादी 1947 में मिली थी उसे वो भीख में मिली आजादी बता रही हैं. कंगना के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. कंगना के इस बयान पर शिवसेना और कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को सिरफिरी औरत बताया है. साथ ही सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत के इस बयान पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

India won true independence in 2014- when Prime Minister Narendra Modi came to power- and the 1947 Independence was 'bheekh' or charity, said Kangana Ranaut. The statement by Kangana Ranaut sparked controversy. Congress leader, Supriya Shrinate slammed Kangana for her statement. Watch the video.

Advertisement
Advertisement