Student leader से नेता बने Kanhaiya Kumar ने Congress का 'हाथ' थाम लिया है. उन्होंने Congress के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi की मौजूदगी में party की membership ली. Kanhaiya Kumar का जीवन student politics के दिनों से ही चर्चा में रहा है. एक समय पर Kanhaiya Kumar के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज था. यही वजह है कि अब Congress में उनकी entry को लेकर BJP हमलावर नजर आ रही है. मगर Kanhaiya Kumar के खिलाफ केवल sedition का ही मामला नहीं है, और भी कई केस उनके खिलाफ दर्ज हैं. जानिए Kanhaiya Kumar के खिलाफ वो five cases कौन-कौन से हैं और कहां दर्ज हुए.