scorecardresearch
 
Advertisement

Congress नहीं बचा तो देश नहीं बचेगा, देखें Press Conference में क्या बोले Kanhaiya Kumar

Congress नहीं बचा तो देश नहीं बचेगा, देखें Press Conference में क्या बोले Kanhaiya Kumar

मंगलवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए. गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का हाथ तो थामा, लेकिन अभी उन्होंने औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है. इसके बाद कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस बचेगी तभी देश बचेगा. वहीं, जिग्नेश मेवानी ने कहा कि आज हमारा संविधान, लोकतंत्र खतरे में है, उसे हमें बचाना है. कन्हैया कुमार ने कहा, मुझे महसूस होता है कि इस देश में कुछ लोग, वो सिर्फ लोग नहीं है, वो एक सोच है. इस देश की चिंतन परंपरा, संस्कृति, मूल्स, इतिहास, वर्तमान और भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं मैंने पढ़ा था कि आप अपने दुश्मन का चुनाव कीजिए, दोस्त अपने आप बन जाएंगे. तो मैंने चुनाव किया है. लोकतांत्रिक पार्टी में हम इसलिए शामिल होना चाहते हैं क्योंकि अब लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बचा तो देश नहीं बचेगा. देखें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

Former Communist Party of India (CPI) leader Kanhaiya Kumar joined the Congress on Tuesday in the presence of senior party leader Rahul Gandhi in New Delhi. Independent MLA from Gujarat's Vadgam constituency Jignesh Mevani also pledged support to the party, saying though he has not formally joined the Congress, he has joined the party's ideology. At the press conference, Kanhaiya Kumar paid tributes to Shaheed Bhagat Singh on his birth anniversary. Watch Kanhaiya Kumar's full press conference here.

Advertisement
Advertisement