scorecardresearch
 
Advertisement

Karauli Violence: 'आतंकी संगठन को जुलूस निकालने की इजाजत दे रहे गहलोत', बोले तेजस्वी सूर्या

Karauli Violence: 'आतंकी संगठन को जुलूस निकालने की इजाजत दे रहे गहलोत', बोले तेजस्वी सूर्या

हिंसा प्रभावित करौली जा रहे तेजस्वी सूर्या को राजस्थान पुलिस ने रोक लिया है. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर हंगामा करते नजर आए. . बीजेपी की न्याय यात्रा तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में निकाली जा रही थी. लेकिन करौली बॉर्डर पर ही तेजस्वी सूर्या को रोक लिया गया. रोके जाने के बाद तेजस्वी सूर्या कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरना देने बैठ गए. आजतक से बातचती में तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि या तो वो करौली जाएंगे या कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. देखें आजतक से तेजस्वी सूर्या की खास बातचीत.

The BJP 'nyay yatra', led by MP Tejasvi Surya, being taken out in Rajasthan’s Karauli, has been stopped from entering the district. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement