कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया दोनों ही सीएम पद के लिए मजबूत दावेदारी कर रहे हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा, कि वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं. मैं पीठ में छुरा नहीं घोंपूंगा. वहीं, सिद्धारमैया के अपने दावे हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में दिग्गज कांग्रेस नेता वीआर देशपांडे ने कांग्रेस में मनमुटाव की बात मानी. देखें क्या कहा.
Karnataka Congress President DK Shivakumar and former CM Siddaramaiah both are making strong claims for the post of CM. Before leaving for Delhi, DK Shivakumar said I am a responsible man. I will not stab you in the back. Whereas, Siddaramaiah has his own claims. In a special conversation with Aaj Tak, veteran Congress leader VR Deshpande gave signs of rift in the Congress.