राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक की कुल 51 विधानसभा सीटों को कवर किया था, जिनमें से 37 सीटें कांग्रेस जीत गई. भारत जोड़ो यात्रा का कर्नाटक में स्ट्राइक रेट 72.5 पर्सेंट रहा. पीएम मोदी ने 42 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की थी, जिनमें से 21 सीटें बीेजेपी ने जीती. उनका स्ट्राइक रेट 50 पर्सेंट रहा. देखें ये वीडियो.
The strike rate of Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra in Karnataka was 72.5%. PM Modi held rallies in 42 assembly constituencies, out of which BJP won 21 seats. His strike rate was 50%. Watch this video for more.