scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Hijab Row: ह‍िजाब पर हाईकोर्ट का फैसला, देखें आदेश का क‍ितना क‍िया जा रहा पालन?

Karnataka Hijab Row: ह‍िजाब पर हाईकोर्ट का फैसला, देखें आदेश का क‍ितना क‍िया जा रहा पालन?

Karnataka High Court verdict: कर्नाटक हाईकोर्ट ने जब हिजाब को लेकर साफ साफ कह दिया कि ये इस्लामिक आस्था में अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है और कर्नाटक में सरकार का फैसला सही है तो अब भी ये विवाद थमा नहीं. दो तस्वीरों से समझ लीजिए. पहली इस बात की गवाही की छात्राएं विरोध में कॉलेज क्लास में नहीं जा रहीं. दूसरी तस्वीर है हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शहर बंद कराने की.ये कर्नाटक में शिवमोगा की छात्राएं हैं. जो हिजाब और बुर्के में ही कॉलेज के भीतर जाना चाहती हैं. लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट की तरफ से सरकार के फैसले को सही ठहराने के बाद इन छात्राओ को हिजाब में भीतर जाने की इजाजत नहीं मिली। विरोध में ये कॉलेज का बहिष्कार कर देती हैं.

After the Karnataka High Court justified the government's decision, these girl students were not allowed to go inside the hijab. In protest, they boycott the college. In against of high court's verdict Muslim dharma guru's made a plea in the supreme court and calls for Bharat bandh on Thursday

Advertisement
Advertisement