scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Ban Row: 'भारत को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे', देखें हिजाब VS भगवा के विवाद में कूदे नेता

Hijab Ban Row: 'भारत को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे', देखें हिजाब VS भगवा के विवाद में कूदे नेता

हिजाब का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. तमाम दल धीरे-धीरे इस विवाद में कूद पड़े हैं. इस विवाद में यूपी के कैबिनेट मंत्री मोहसिन राजा भी कूद पड़े हैं. मोहसिन राजा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जो हिजाब की चर्चा करते हैं वो बेहिजाब लोग हैं. हिजाब पर एक बार फिर आज कर्नाटक में हंगामा शुरू हो गया है. एक तरफ हिजाब वाली छात्राएं हैं तो दूसरी तरफ भगवा स्कार्फ और गमछे के साथ छात्रों की भीड़. कर्नाटक के शहर-शहर में आज हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच सरकारी कॉलेजों में हिजाब पर बैन के खिलाफ दाखिल अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई अभी जारी है. देखें ये रिपोर्ट.

The issue of hijab has now taken a political turn. UP cabinet minister Mohsin Raja said in an exclusive conversation with Aaj Tak that those who talk about hijab are without hijab. Union Minister Giriraj Singh, Congress leader Sandeep Dixit, JDU spokesperson, KC Tyagi are some other leaders who have got on the bandwagon. Watch this report.

Advertisement
Advertisement