scorecardresearch
 
Advertisement

Politics on Hijab Controversy: 'योगी, साध्वी प्रज्ञा भी पहनते हैं भगवा', हिजाब विवाद पर क्या बोल रहे नेता

Politics on Hijab Controversy: 'योगी, साध्वी प्रज्ञा भी पहनते हैं भगवा', हिजाब विवाद पर क्या बोल रहे नेता

कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने सामने हो गए हैं. मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई भी हो रही है. लेकिन छात्राओँ के वकील को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी का कहना है कि छात्राओं के वकील कांग्रेस नेता हैं और इससे साबित होता है कि इस विवाद को भड़काने में कांग्रेस का ही हाथ है. देखें

Muslim girls not being allowed to enter the college in Karnataka's Udupi district for wearing hijab gained national attention on Thursday with Congress leader Mallikarjun Kharge, Nagma and many other leaders slamming the authorities over the issue.

Advertisement
Advertisement