scorecardresearch
 
Advertisement

'देश संव‍िधान से चलेगा शरीयत से नहीं', ह‍िजाब व‍िवाद पर बोले Mukhtar Abbas Naqvi

'देश संव‍िधान से चलेगा शरीयत से नहीं', ह‍िजाब व‍िवाद पर बोले Mukhtar Abbas Naqvi

यूपी में फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. हिजाब को लेकर असदुद्दीन ओवैसी सियासी तकरीर करने लगे हैं और प्रियंका गांधी महिलाओं की आजादी की बात करने लगी हैं. ऊधर, बीजेपी पूरे बवाल के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने में लगी हैं. ऐसा लगता है पूरी सियासत ने हिजाब में अपना चेहरा छिपा लिया है और वो भी मतदान से ऐन पहले. कर्नाटक में हिजाब का विवाद पिछले एक महीने से चल रहा है. इस मामले पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब इस मामले पर आजतक से खास बातचीत की बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने. उन्होंने कहा कि देश संव‍िधान से चलेगा शरीयत से नहीं. इस दौरान नकवी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. देखें क्या बोले मुख्तार अब्बास नकवी.

Advertisement
Advertisement