scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क से संसद तक हिजाब पर हंगामा, देखें पूरे मामले पर क्या बोले नेता

सड़क से संसद तक हिजाब पर हंगामा, देखें पूरे मामले पर क्या बोले नेता

कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर पाबंदी लगाई गई. पाबंदी के बाद पूरे विवाद ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने हिजाब पहनने के अधिकार पर मुस्लिम छात्राओं का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने बीते शनिवार को ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा था. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार शुरू किया और मामला सियासी संग्राम में बदल गया. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला. इस हमले की वजह भी है क्योंकि हिजाब पर मचे बवाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की. गिरिराज सिंह ने ताजा विवाद को गजवा-ए-हिंद से लेकर इस्लामिक स्टेट से जोड़ दिया. देखें कैसे सियासी हुआ हिजाब पर हंगामा.

In January, six Muslim students of government-run PU College in Udupi, who attended classes wearing hijab or headscarves, were asked to leave the campus for not adhering to the dress code. Now, the incident has turned political. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement