scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Hijab Controversy से गर्माई UP की सियासत! केंद्रीय मंत्री बोले- इस्लामिक स्टेट नहीं बनने देंगे

Karnataka Hijab Controversy से गर्माई UP की सियासत! केंद्रीय मंत्री बोले- इस्लामिक स्टेट नहीं बनने देंगे

कर्नाटक के हिजाब विवाद ने यूपी की चुनावी सियासत में भी एंट्री कर ली है. AIMIM के मुखिया औवैसी और बीजेपी इस मामले पर आमने सामने हो गए हैं. दिल्ली मुंबई में भी अब इस मुद्दे पर प्रदर्शन शुरु हो गए हैं. मुंबई में समाजवादी पार्टी मुस्लिम छात्राओं के समर्थन में दस्तखत अभियान चला रही है. कर्नाटक हाईकोर्ट में भी इस मुद्दे पर सुनवाई भी हो रही है. मुस्लिम छात्राओं ने इस मुद्दे पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले पर आज भी सुनवाई हुई, लेकिन छात्राओं के वकील को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. उधर कर्नाटक में शुरू हुए इस विवाद ने यूपी में चिंगारी भड़का दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस्लामिक स्टेट नहीं बनने देंगे. देखें ये वीडियो.

The Hijab controversy of Karnataka has made its way into the politics of UP. AIMIM chief Owaisi and BJP have come face to face on this matter. The matter is also being heard in the Karnataka High Court. Muslim girl students had approached the court on this issue. A Union Minister said that we will not allow Islamic State to be formed. Watch this video.

Advertisement
Advertisement