कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर कुर्सी पर कलह शुरू हो गई है. कर्नाटक में कांग्रेस को 135 सीटों का विशाल जनादेश मिला है. चार दिन गुजर गए, अभी तक पता नहीं चल पाया है कि सीएम कौन बनेगा. उधर बेंगलुरु के स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां चालू हैं. इधर कांग्रेस ने बताया है कि सीएम का नाम तय करने में 48 से 72 घंटे का समय और लग सकता है. देखें पूरी खबर.
Congress seems to be in dilemma over choosing the right name for Karnataka CM. It has got a huge mandate of 135 seats in Karnataka. Four days have passed, it is not yet known who will become the CM. On the other hand, preparations are on for the swearing-in at the stadium in Bengaluru.