scorecardresearch
 
Advertisement

जिस जगमोहन को कांग्रेस ने बताया 'RSS का आदमी', कश्मीरी पंडित के पलायन में उनकी भूमिका क्या?

जिस जगमोहन को कांग्रेस ने बताया 'RSS का आदमी', कश्मीरी पंडित के पलायन में उनकी भूमिका क्या?

द कश्मीर फाइल्स ने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के मामले को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है और इस पर देश में खूब सियासत भी हो रही है. ऐसा नहीं है कि कश्मीरी पंडितों पर पहली बार कोई फिल्म बनी हो. इससे पहले भी कई फिल्मों में ये मुद्दा उठ चुका है. लेकिन द कश्मीर फाइल्स को देखकर आने वाला हर दर्शक कश्मीरी पंडितों के इंसाफ की मांग कर रहा है जिसे विपक्ष बीजेपी का खेल बता रहा है. जिन लोगों ने आतंकवादियों के कहर को झेला, वो तब की राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अपने ऊपर हुए अत्याचार का मुजरिम मानते हैं. इस बहस को केरल की कांग्रेस इकाई के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट ने जगमोहन के इर्दगिर्द करने की कोशिश की. जगमोहन को बेहद कड़े मिजाज के IAS अफसर माना जाता था. गांधी परिवार से करीबी होने के बाद वो राजनीति में आए और इमरजेंसी के दौरान संजय गाधी ने उन्हें दिल्ली के सौर्दयीकरण का जिम्मा दिया था. वो इंदिरा गांधी और फिर बाद में राजीव गांधी के भी बेहद करीबी रहे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement