scorecardresearch
 
Advertisement

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने लोकसभा में क्यों जोड़े हाथ? देखें

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने लोकसभा में क्यों जोड़े हाथ? देखें

राज्यसभा में लगातार तीन दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 25 दलों के 50 नेताओं के बोलने के बाद कल प्रधानमंत्री ने 75 मिनट अपनी बात रखी थी. लेकिन लोकसभा कल दोपहर तक हंगामे के कारण चलना मुश्किल हो रही थी. इस दौरान सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हाथ जोड़कर विपक्षी दलों के सांसदों से कहा कि लोकतंत्र की परंपराओं को कायम रखना सबकी जिम्मेदारी है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चर्चा की परंपरा को मत तोड़िए. फिर जाकर सोमवार को आधी रात तक सदन चल पाया. इस बात का जिक्र ये है कि संसदीय लोकतंत्र में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे की भावनाओं के समझें. तभी सदन चलेगा. देखें रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi addressed parliament on Monday. During this, proceedings of Lok Sabha was facing heavy uproar. In view of the situation, Defence Minister Rajnath Singh folded his hands in the Lok Sabha and asked opposition parties to maintain traditions of democracy. He also urged opposition leaders to not break the tradition of discussion for a healthy democracy. After these proceedings of Lok Sabha continued to till midnight. Watch report.

Advertisement
Advertisement