संसद में कल जब अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे़ की मांग हो रही थी, हंगामा हो रहा था, कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही थी उसी वक्त उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में अजय मिश्रा टेनी पत्रकारों के साथ गाली गलौज करने, उन्हें धमकाने, और यहां तक की एक पर तो हाथ उठाने की भी कोशिश की. विपक्ष लगातार लखीमपुर हिंसा मामले में सरकार पर हमलावर हो रहा है. इसी मुद्दे पर आजतक से खास बातचीत की असदुद्दीन ओवैसी ने. ओवैसी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि पीएम और बीजेपी पार्टी उन्हें मंत्रीपद से नहीं हटाएगी. देखें और क्या बोले ओवैसी.
MoS Home Ajay Kumar Mishra hurled abuses at a journalist who asked a question related to charges against his son Ashish in the Lakhimpur Kheri violence case. Now, Asaduddin Owaisi hads reacted to the incident. Watch the video to know what he said.