बीजेपी ने लालू यादव का कथित ऑडियो रिलीज़ किया था जिसमें वो बीजेपी के ही एक विधायक ललन पासवान को अपनी तरफ मिलाने की कोशिश कर रहे थे. यह ऑडियो फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग है. इसके बाद से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और वीआईपी प्रमुख भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं कि लालू ने उन्हें भी कॉल करके अपनी पार्टी में शामिल होने की बात कही थी. देखें वीडियो
The BJP had released the alleged audio of Lalu Yadav in which he was trying to get a BJP MLA, Lalan Paswan, to join him. This audio is a recording of a phone call. After this, Jitan Ram Manjhi and VIP chief are making similar claims that Lalu had also called them and asked to join his party. Watch video