scorecardresearch
 
Advertisement

Lalu Yadav और Mulayam Singh ने की मुलाकात, Akhilesh Yadav भी मौजूद

Lalu Yadav और Mulayam Singh ने की मुलाकात, Akhilesh Yadav भी मौजूद

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने मुलायम सिंह के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की है. इस दौरान अखिलेश यादव भी साथ थे. लालू यादव ने लिखा है - गांव-देहात, खेत-खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें साझा की जिसमें दोनों चाय पीते नजर आ रहे हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव जमानत पर बाहर हैं और अभी नई दिल्ली में अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रुके हुए हैं.

RJD President Lalu Yadav has tweeted a picture of his meeting with Mulayam Singh. During this, Akhilesh Yadav was also with him. Lalu Yadav has written - We have common concerns and fight for village-country, farm-barn, inequality, illiteracy, farmers, poor youth, and unemployment. Former Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav also shared pictures of the meeting. Watch video.

Advertisement
Advertisement