लालू यादव शनिवार के दिल्ली पहुंचे. बताया जा रहा है कि लालू यादव, बिहार सीएम नीतीश के साथ मिलकर सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. बता दें कि विपक्ष 2024 के चुनाव के लिए एकदम तैयार है. देशभर के सारे नेता एक साथ आ रहे हैं ताकि वे 2024 के चुनाव में पीएम मोदी को हरा सके. लेकिन ये अभी भी निश्चित नहीं है कि विपक्ष की ओर से पीएम पद ता दावेदार कौन होगा. देखें.
Lalu Yadav reached Delhi on Saturday. It is being told that Lalu Yadav along with Bihar CM Nitish is going to meet Sonia Gandhi. Watch what he said to target the BJP.