मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए 'पंचायत आजतक' में दो साहित्यकारों ने जहां शिरकत की. पहले थे- कवि, लेखक और पत्रकार राजेश जोशी और दूसरे थे- शायर मंजर भोपाली. मंच से शायर मंजर भोपाली ने अपने शेर-ओ-शायरी के जरिये आजकल के जमाने का हाल पेश करने की कोशिश की.
MP litterateur Manzar Bhopali presnts current scenario through shayri in Panchayat Aaj Tak.