विपक्ष और सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के विरोध के बीच कृषि से संबंधित दो बिल को लोकसभा से पास कराने में मोदी सरकार को सफलता मिली है. कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 और कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 गुरुवार को निचले सदन से पारित हो गया. हालांकि, सरकार को नुकसान भी उठाना पड़ा है. शिरोमणि अकाली दल के कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. कृषि संबंधित बिल और हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर आजतक से बातचीत की AAP सांसद भगवंत मान ने. हरसिमरत कौर के इस्तीफे पर बात करते हुए भगवंत मान बोले- 'बहुत देर कर दी साहब आने में'. इस इस्तीफे का कोई मायने नहीं रह गया. इस्तीफा तब देना चाहिए था जब अध्यादेश आया था. देखें और क्या बोले भगनंत मान सिंह.
The Lok Sabha on Thursday passed two bills related to the agriculture sector that has triggered much controversy in the country with farmers being apprehensive that the bills will overlook their interests. Though, Union Minister Harsimrat Kaur Badal has resigned from her post as she was against the farmers' bill. In this video, watch what AAP MP Bhagwat Maan said about Harsimrat's resignation.