scorecardresearch
 
Advertisement

'आप तख्त‍ियां लाकर मर्यादा तोड़ रहे हैं', संसद कांड पर व‍िपक्षी सांसद के हंगामे पर बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम ब‍िरला

'आप तख्त‍ियां लाकर मर्यादा तोड़ रहे हैं', संसद कांड पर व‍िपक्षी सांसद के हंगामे पर बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम ब‍िरला

संसद में सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर तीखे हमले कर रहा है. गृहमंत्री के बयान की मांग की जा रही है. संसद में घुसपैठ पर जमकर सियासत हो रही है. शीतकालीन सत्र के दौरान आज भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपनी प्रतिक्रिया दी. देखें वीडियो.

The opposition is continuously attacking the government over security breaches in Parliament. Opposition MPs created a ruckus even today during the winter session. On which Lok Sabha Speaker Om Birla gave his reaction. Watch video.

Advertisement
Advertisement