scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi के कानून पर बोली Nusrat Jahan- Love और Jihad साथ नहीं होते

Yogi के कानून पर बोली Nusrat Jahan- Love और Jihad साथ नहीं होते

धर्म छुपाकर और किसी लड़की का जबरन धर्मांतरण कराकर शादी करने की कोशिश पर योगी सरकार सख्त है-ऐसी घटनाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है. उस अध्यादेश में लव जेहाद की कोई चर्चा नहीं है लेकिन प्रावधान बता रहे हैं कि यूपी सरकार को प्यार से बैर नहीं है लेकिन लव जेहाद करने वालों की खैर भी नहीं है. लव जिहाद पर छिड़ी इस बहस पर नुसरत जहां ने कहा कि प्यार निजी मामला होता है और ऐसे में उसके साथ जिहाद नहीं हो सकता है. हम कभी धर्म, जाति के आधार पर किसी को नहीं बांटते हैं, ऐसे में लोगों को ऐसे मुद्दों के बचना चाहिए और धर्म को किसी का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए.

Actor and Trinamool congress MP Nusrat Jahan on Monday hit out at radical elements against inter-religion marriages saying “love” and “jihad” don’t go hand in hand and requested not to make religion a political tool in India. Nusrat Jahan said that Love is very personal. Love and jihad don’t go hand-in-hand. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement