scorecardresearch
 
Advertisement

प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में आईं मध्य प्रदेश की मंत्री, कही ये बड़ी बात

प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में आईं मध्य प्रदेश की मंत्री, कही ये बड़ी बात

शिवराज सिंह मंत्री उषा ठाकुर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में आ गई हैं. उषा ने कहा कि देवी देवता भी तो अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखते थे. प्रज्ञा ठाकुर ने आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने को कहा था. भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर एफआईआर भी हुई है.

Minister Usha Thakur has come in support of MP Pragya Singh Thakur. Usha said that even the gods and goddesses used to keep weapons for their protection. Pragya Thakur had asked to keep weapons for self-defense.

Advertisement
Advertisement