scorecardresearch
 
Advertisement

Communal Politics in India: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार; नेताओं में क्यों मची सबसे बड़ा 'रामभक्त' बनने की होड़?

Communal Politics in India: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार; नेताओं में क्यों मची सबसे बड़ा 'रामभक्त' बनने की होड़?

जनता को स्वास्थ्य की संजीवनी नहीं है, लेकिन देश में राम के नाम की राजनीति बहुत है. इतनी कि राम के नाम पर ही सब खुद को बड़ा हिंदूवादी साबित करना चाहते हैं. महाराष्ट्र से ठाकरे बंधु अयोध्या आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सॉफ्ट हिंदुत्व को अपनी ताकत बना रहे हैं. बिहार में नीतीश सरकार जानकी नवमी को भव्य तरीके से मना रही है. इस साल से लेकर 2024 तक बीजेपी के सामने अपनी पॉलिटिकिल पोजिशनिंग की क्या ये चुनावी फील्डिंग है? जैसे महाराष्ट्र में बीएमसी का चुनाव आ रहा, खुद को बड़ा हिंदूवादी दिखाने की होड़ ठाकरे बंधुओं के बीच है. देखें पूरी खबर.

There is political buzz in the name of 'Ram' in the country. Maharashtra to Bihar is witnessing great politics on the said subject. In Chhattisgarh, the Chief Minister of Congress government Bhupesh Baghel is making 'soft Hindutva' his strength. In Bihar, the Nitish government is celebrating Janaki Navami in a grand way. As the BMC elections are approaching in Maharashtra, there is a competition among the Thackeray brothers to prove themselves who is a better Hindu. Watch this video.

Advertisement
Advertisement