बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब महाराष्ट्र में तीन दिन से तबाही मचा रहा है. गुलाब तूफान के चलते महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बाढ़ आ गई है, नदियां उफन रही हैं, नाले खतरनाक हो गए हैं सबसे ज्यादा बारिश महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में हो रही है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मूसलाधार बारिश हो रही है, गलियों में पानी किसी नदी की तरह बह रहा है. पानी ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले रखा है. यहां बारिश इतनी भयंकर आयी कि पेड़ गिरने से कारों का कचूमर बन गया. देखें ये वीडियो.