scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव को बड़ा झटका, एक और विधायक हुआ बागी

Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव को बड़ा झटका, एक और विधायक हुआ बागी

महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण से पहले उद्धव और शिंदे दोनों गुटों ने व्हिप जारी किया है. हालांकि स्पीकर ने पहले ही शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावले को मान्यता दे दी है. ऐसे में उद्धव गुट के चीफ व्हिप की तरफ से जारी व्हिप का असर नहीं होगा. उद्धव खेमे के बाकी 16 विधायकों पर खतरे की तलवार है. नए स्पीकर राहुल नार्वेकर इन विधायकों को नोटिस जारी करेंगे. इनको 14 दिन का वक्त जवाब देने के लिए दिया जाएगा. 11 बजे शिंदे सरकार को बहुमत साबित करना है. लेकिन स्पीकर चुनाव में जीत के बाद विश्वास मत औपचारिकता ही है. उधर उद्धव के गुट के एक और विधायक बागी हो गए हैं. खबर हैं की वो अब शिंदे गुट के साथ हैं.

Before the majority test in Maharashtra, both Uddhav and Shinde factions issued a whip. The speaker has already given recognition to the Shinde faction's whip Bharat Gogavale. On the other hand, another MLA of Uddhav's faction has become a rebel. There are reports that he is now with the Shinde faction.

Advertisement
Advertisement