scorecardresearch
 
Advertisement

'Modi की सेहत भी टनाटन, कितनी बार आते हैं संसद', Sanjay Raut का पलटवार

'Modi की सेहत भी टनाटन, कितनी बार आते हैं संसद', Sanjay Raut का पलटवार

महाराष्ट्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन कार्यवाही में सीएम उद्धव ठाकरे का न आना विपक्ष को खटक रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें ऐसा कोई काम करने की जरूरत नहीं है जिससे उनकी तबीयत को नुकसान पहुंचे. उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का चार्ज किसी अन्य मंत्री को या पसंद के किसी दूसरे व्यक्ति को देना चाहिए. बीजेपी नेता के इसी बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एकदम स्वस्थ हैं. संजय राउत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की सेहत टनाटन है, वो कितनी बार संसद आते हैं. देखें और क्या बोले संजय राउत.

Maharashtra BJP president MLA Chandrakant Patil on Wednesday said Chief Minister Uddhav Thackeray should hand over his charge to someone else till he gets well, claiming his absence during the winter session of the state legislature is inappropriate. Now, Sanjay Raut has reacted to BJP leader's remark. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement