scorecardresearch
 
Advertisement

BJP on Mahua Moitra Controversy: 'महुआ के खिलाफ एक्शन लें ममता', मां काली पर टिप्पणी पर BJP ने की गिरफ्तारी की मांग

BJP on Mahua Moitra Controversy: 'महुआ के खिलाफ एक्शन लें ममता', मां काली पर टिप्पणी पर BJP ने की गिरफ्तारी की मांग

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर मां काली का अपमान करने का आरोप लगाया है. साथ ही बीजेपी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, महुआ मोइत्रा मंगलवार को India Today Conclave East 2022 में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद पर कहा था कि काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. हालांकि, टीएमसी ने इस बयान दूरी बना ली थी और इसकी निंदा की थी. महुआ मोइत्रा के खिलाफ BJP ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और मां काली पर टिप्पणी के लिए गिरफ्तारी की मांग की. देखें ये खबर.

The Trinamool Congress (TMC) MP Mahua Moitra's controversial remark on Goddess Kaali has sparked politics and anger among people. BJP has staged protest against Moitra's remark where she called the Hindu deity Goddess Kaali a "meat-eating, alcohol-accepting goddess". BJP demonstrated on road and demanded immediate arrest of the MP. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement