लोकसभा में अनुराग ठाकुर द्वारा कर्नाटक वक्फ संपत्ति घोटाले में खड़गे का नाम लेने पर राज्यसभा में हंगामा हुआ. खड़गे ने कहा, 'मेरी भावनाएं आहत हुई हैं, अनुराग ठाकुर माफी मांगें.' उन्होंने दावा किया कि उनके पास वक्फ की एक इंच जमीन नहीं है और चुनौती दी कि अगर आरोप सिद्ध हो जाएं तो वे इस्तीफा दे देंगे. खड़गे ने कहा, 'मैं टूट जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं.'