scorecardresearch
 
Advertisement

'ममता ने TMC कार्यकर्ताओं को दिया बलात्कार-लूट का लाइसेंस', बोले कैलाश विजयवर्गीय

'ममता ने TMC कार्यकर्ताओं को दिया बलात्कार-लूट का लाइसेंस', बोले कैलाश विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल के नादिया में नाबालिग लड़की की मौत की घटना ने राज्य की राजनीति में उबाल ला दिया है. आरोप लगाया जा रहा है कि लड़की के साथ रेप हुआ था. इस मामले में आरोपी टीएमसी नियंत्रित पंचायत के सदस्य समरेंद्र गायली का बेटा ब्रज गोपाल गयाली को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर लिया है. लेकिन सीएम ममता बनर्जी से इस रेप की बात को इनकार करते दिख रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा है, 'ऐसा दिखाया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की रेप की वजह से मौत हुई है. लेकिन आप इसे रेप कहेंगे. वो गर्भवती थी या फिर ये कोई लव अफेयर था? ममता बनर्जी के इस बयान से बंगाल की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है. कैलाश विजयवर्गीय ने ममता के बयान की निंदा की और कहा कि एक प्रदेश की सीएम को ये शोभा नहीं देता. उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं को छूट दे रखी है.

The incident of the death of a minor girl in Nadia, West Bengal has brought a boil in the politics of the state. Mamta Banerjee has said, 'It is being shown that a minor girl has died due to rape. But you would call it rape. Was she pregnant or was it a love affair? Kailash Vijayvargiya condemned Mamta's statement and said that it does not suit the CM of a state. He has given exemption to TMC workers.

Advertisement
Advertisement