आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मार्च करने जा रही हैं. ममता ने अपने इस मार्च के जरिए बीजेपी पर पलटवार की पूरी तैयारी की है. वो किसी भी सूरत में बीजेपी के मिशन बंगाल को कामयाब नहीं होने देना चाहती है और इसी इरादे से ममता ने अपना 'यूपी प्लान' बनाया है. कोलकाता में मार्च कर ममता यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मुद्दा उछालेंगी और एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश करेंगी.
Today on the occasion of International Women's Day, Chief Minister Mamata Banerjee is going to hold a march on the issue of women's safety. She can't let BJP's mission Bengal succeed and with this intention, Mamta has made her 'UP Plan'. Mamta is planning to raise the issue of crime against women in UP in Bengal.