बंगाल में हर बीतते दिन के साथ चुनाव का तनाव बढ़ता जा रहा है. एक ओर BJP और TMC अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं, वहीं नेताओं की ओर से लोकतंत्र की सभी सीमायें लांघी जा रही हैं. TMC के MLA हमीदुल रहमान एक चुनाव रैली में साफ कहते सुने जा रहे हैं कि जिन्होंने TMC छोड़ी है, चुनाव बाद उन्हें देख लेंगे. BJP ने इसे चुनाव बाद हिंसा की धमकी का मुद्दा बना दिया है और मामला चुनाव आयोग के सामने उठाने का मन बना लिया है.
On one hand, BJP and TMC are trying hard to finalize the names of their candidates, meanwhile, all the boundaries of democracy are being crossed by the leaders. In an election rally, TMC MLA Hamidul Rahman was heard saying that those who have left TMC, will see him after the election.