scorecardresearch
 
Advertisement

'क्या हम नागरिक नहीं हैं?' CAA पर BJP के वादे पर Mamata Banerjee का पलटवार

'क्या हम नागरिक नहीं हैं?' CAA पर BJP के वादे पर Mamata Banerjee का पलटवार

CAA का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है. इस बार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता के गढ़ से ऐलान कर दिया है कि नागरिकता कानून जरूर मिलेगा. उन्होंने कोरोना से थमी रफ्तार का जिक्र करते हुए मिशन बंगाल की शुरूआत की. इस वादे के साथ कि सीएए लाने में अब वक्त नहीं लगेगा. कोरोना की शुरुआत से पहले तक ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने CAA को अपना हथियार बना रखा था. उसी हथियार को फिर से धार देने की कोशिश कवायद शुरु हो गई. लेकिन दीदी ने भी ऐलान कर रखा है कि कुछ भी हो उनके रहते बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं होगा. देखें वीडियो.

BJP president J P Nadda Monday said the implementation of Citizenship (Amendment) Act (CAA) was delayed due to the pandemic and the law will be implemented soon. Mamata Banerjee has hit back at the BJP over its CAA promise. Watch the video.

Advertisement
Advertisement