scorecardresearch
 
Advertisement

Corona vaccine पर Mamata का Modi पर निशाना, कहा- वाहवाही लूटने दुनियाभर में भेजीं दवाएं

Corona vaccine पर Mamata का Modi पर निशाना, कहा- वाहवाही लूटने दुनियाभर में भेजीं दवाएं

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ कोरोना की रफ्तार भी तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रैलियों और रोडशो में भीड़ अब भी उमड़ रही है. अब कोरोना के नाम पर ममता बनर्जी ने वैक्सीन की चुनावी सियासत शुरू कर दी है. ममता ने आरोप लगाया कि दुनिया में वाहवाही लूटने के लिए पीएम मोदी ने दूसरे देशों को वैक्सीन और दवाइयां भिजवाईं जिससे देश में ही किल्लत हो गई है. इससे पहले कल ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिट्ठी लिखकर पश्चिम बंगाल के लिए वैक्सीन और दवाइयों की मांग की थी. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

Mamata Banerjee accused PM Modi of exporting vaccines to other countries to boost his image globally while there was a shortage of vaccines in his nation. She asserted that PM Modi did little to address the possible crisis in the supply of medical oxygen and vaccines in the five-six months before the second wave of the pandemic hit the nation. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement