बंगाल में टीएमसी के मंत्रियों-नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सियासत शोले उगल रही है. राज्यपाल धनखड़ ने बयान जारी करके कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची. राजभवन के सामने हंगामा होता रहा. पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. गिरफ्तारी को लेकर दोनों दल सामने हैं और राज्यपाल से लेकर दिल्ली तक से बयान जारी हो रहे हैं. नारदा स्टिंग को लेकर दो मंत्रियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और ममता सीधे सीबीआई से भिड़ गईं थीं. दोनों दलों में तब से तनातनी का नया अध्याय खुल चुका है.
Slamming West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee over current law and order situation in the state, Governor Jagdeep Dhankhar said that "there is no rule of law in Bengal". Watch video to know more.