ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी का अगला कदम क्या होगा, इसे लेकर पूरे बंगाल की सियासत में चर्चा है. इस बीच लगातार ऐसे घटनाक्रम हो रहे हैं जो टीएमसी के प्रति उनकी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं. केंद्र सरकार से मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि हाल के दिनों में उनके ऊपर 11 बार हमले किए गए हैं. उन्होंने ये बात मेदिनीपुर की एक रैली में कही. त्रिपद से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी अब आगे क्या करेंगे, इसे लेकर उन्होंने रैली में बताया कि वो जल्द ही इस बारे में फैसला लेंगे.
Trinamool Congress heavyweight Suvendu Adhikari has said he has been attacked 11 times and that he will soon clear his stand even as speculation continues over him joining BJP. At a rally in Midnapore, Suvendu Adhikari said, “I have been attacked 11 times recently. I want to tell my critics that I have people with me and these people have come for the connection I have with them.”